चमोली, अगस्त 16 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम चमोली जिले में शनिवार को भी रही। शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी तो शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। बदरीनाथ में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी निकाली गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। कृष्ण भक्ति और बदरी विशाल के भजन गाए गए। इससे पहले शुक्रवार की रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण का सुंदर डोला सजाया गया। रात्रि भर श्रीकृष्ण की वंदना की गई। गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दूसरे दिन भी दर्शन पूजन किया गया। मंदिर परिसर में सजे श्रीकृष्ण का डोल भव्यता से सजाया गया। कुनकली में राधा कृष्ण मंदिर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया स्कूलों में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूलों में बच्चों में विशेष उत्साह और उमंग देखी गई...