रुद्रप्रयाग, मई 28 -- तल्लानागपुर पट्टी के शीर्ष क्रौंच पर्वत पर विराजमान देव सेनापति कुमार कार्तिकेय की प्रथम ऐतिहासिक बदरीनाथ यात्रा क्रौंच पर्वत से रवाना हो गई है। पहले दिन रात्रि प्रवास के लिए यात्रा चमोली पोखरी के निकटवर्ती गांव सतूड के कार्तिक स्वामी मन्दिर में पहुंच गई है। भगवान कार्तिक स्वामी की बदरीनाथ यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। अनेक स्थानों पर लोगों द्वारा भगवान कार्तिक स्वामी की यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जा रहा है। जहां से होकर यात्रा निकल रही है वहां माहौल भक्तिमय बना हुआ है। भगवान कार्तिक स्वामी की बदरीनाथ यात्रा विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण करते हुए आगामी दो जून को मोक्ष धाम भूवैकुण्ड बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। जबकि चार जून को क्रौच पर्वत तीर्थ पहुंचने पर भगवान कार्तिक स्वा...