नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने मंगलवार को दिल्ली में बाढ़ प्रभावित बदरपुर खादर में पहुंच कर वहां हालात का जायजा लिया। इस इलाके में अधिकांश जगहें पानी में डूब चुकी हैं और नजदीकी कॉलोनियों, सड़कों और निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बाढ़ के लिए लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है उसके लिए भाजपा की दिल्ली सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा हथिनी कुंड से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ने पर दिल्ली सरकार ने किसी रणनीति पर चर्चा नही की, जबकि हम बार-बार आगाह कर रहे थे कि हरियाणा से सीमित रूप में पानी छोड़ने के लिए कहा जाए। देवेन्द्र यादव ने कहा कि यमुना में बढ़ते जल स्तर से यमुना किनारे बसे लोगों के लिए परेशानी का सबब भाजपा सरकार ...