बाराबंकी, जून 6 -- बाराबंकी। थाना देवा क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वेयर हाउस में चोरी सहित कई गंभीर मामलों में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम ने मौके से चोरी के रुपये, तमंचा व बाइक बरामद की। घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है। मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस पर झोंका था फायर: गुरुवार की देर रात स्वाट टीम व थाना देवा पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त व चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि माती पुल के पास सैहारा रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। पुलिस टीम ने जैसे ही संदिग्ध को रुकने का इशारा किया, वह मोटरसाइकिल से भागने लगा। पुलि...