मथुरा, मई 27 -- मथुरा। थाना बल्देव पुलिस ने तीन दिन पहले हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि पीड़ित ने 1.96 लाख की लूट बतायी थी, जबकि बदमाशों ने केवल 50 रुपये लूटे थे। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात गांव भरतिया, बलदेव निवासी शशिकांत की तहरीर पर पुलिस ने आगरा जाते समय मथुरा-सादाबाद बॉर्डर पर गढ़ी रंजीता के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा तमंचे से डरा धमका कर एक 1.96 लाख रुपये समेत बैग लूटने की रिपोर्ट दर्ज की थी। सीओ महावन धर्मेन्द्र कुमार चौहान के नेतृत्व में चार टीमें लगाई थीं। इस दौरान तीन बदमाश प्रकाश में आये थे। रविवार रात 12:15 बजे प्रभारी निरीक्षक बलदेव शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक कमल सिंह, नितिन राठी, विनीत ने जटौरा बम्बा पुलिया, बल्देव के समीप से चेकिंग के ...