समस्तीपुर, अगस्त 28 -- विद्यापतिनगर। थाने के गढ़सिसई पंचायत के घटहो मुख्य पथ पर मंगलवार की रात बदमाशों ने एक युवक से बाइक छीन ली। वहीं फरार हो गया। जानकारी के अनुसार साहिट बड़इटोल निवासी सुनील कुमार के पुत्र राजीव कुमार सरायरंजन से बाइक से साहिट अपने घर लौट रहा था। तभी गढ़सिसई पुलिया के समीप दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने इसकी सूचना विद्यापतिनगर थाना को दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने मामले की जांच की। थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...