रांची, जून 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा थाना क्षेत्र के पत्थर रोड में बदमाशों ने एक युवक को पीटकर जख्मी कर दिया। इस संबंध में काली मंदिर रोड निवासी सोहन कच्छप ने इम्तियाज अंसारी, सरताज अंसारी, राजा आलम और मेहंदी के खिलाफ डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सोहन ने पुलिस को बताया कि वह 11 जून को काम में जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने पत्थर रोड में हमला कर दिया। डंडे और चाकू से मारकर उन्हें जख्मी कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे राहुल को बदमाशों ने पीटा। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...