गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन छीन ली। लखीमपुर खीरी में रहने वाली रश्मि शुल्का वसुंधरा स्थित केएसएन स्क्वॉयर सोसाइटी में अपनी बहन के यहां आई हुई थीं। वह 11 सितंबर की शाम को टहलने निकली थीं। सोसाइटी के पास ही बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और रश्मि की चेन छीनकर ले गए। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन बदमाश फरार हो गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...