नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा थाना इलाके में एक मरीज को बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया। आरोपियों ने पीड़ित को उनके बहन के घर बाइक से छोड़ने के बहाने ले जाकर नकद, मोबाइल फोन और गहने लूट लिए। इसके बाद उन्हें वापस लौटने के लिए 220 रुपये दे दिए। किसी तरह पीड़ित घर वापस आए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, 51 वर्षीय दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ जैन मोहल्ला, धरमपुरा, गांधी नगर में रहते हैं। वह जनरल स्टोर चलाते हैं। आरोप है कि 12 जनवरी दोपहर करीब 1:45 मिनट पर वह सीलमपुर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो लेकर बहन के घर जाने के लिए शाहदरा मेट्रो स्टेशन गए थे। मेट्रो स्टेशन ने बाहर निकलते ही जीटी रोड पर उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया। इसी दौरान वहां मदद के लिए पहुंचे एक युवक ने उन्हें...