कौशाम्बी, जनवरी 14 -- अजुहा (कौशाम्बी), हिन्दुस्तान संवाद सैनी थाना क्षेत्र के बनियन का पूरा मजरा हिसामपुर माढ़ो गांव में मंगलवार की रात दीवार फांदकर भीतर घुसे बदमाशों ने एक मकान से नकदी-गहने समेत लाखों की लूटपाट की। इसका विरोध करने पर गृहस्वामी, उनकी पत्नी व पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला भी किया। गनीमत ये रही कि हमले में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए छानबीन शुरू कर दी है। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।बनियन का पूरा मजरा हिसामपुर माढ़ो निवासी अमर सिंह पुत्र स्व. रामधनी किसानी करते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात वह और उनके परिजन खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सो गए। इस दौरान दीवार फांदकर छत के रास्ते भीतर घुसे बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। ...