फतेहपुर, अगस्त 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। फतेहपुर-औगासी मार्ग पर लिलरा मोड़ के पास सोमवार रात कार सवार बदमाशों ने गुटखा लदे पिकअप चालक को बंधक बना किया। बदमाशों ने चालक को बबूल के पेड़ में बांध कर पिकअप लेकर बांदा की ओर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कानपुर नगर के चकेरी निवासी रतन कुमार एक पिकअप ब्रांडेड गुटखा की खेप लेकर बदौसां (बांदा) जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही पिकअप लिलरा मोड़ के पास पहुंची,तभी पीछे से आए कार सवारों ने ओवरटेक करते हुए पिकअप को रोक लिया। तीन बदमाशों ने तमंचा दिखा कर चालक को बंधक बना लिया। फिर उसे गाड़ी से उतार एक बबूल के पेड़ में बांध गुटखा लदा पिकअप लेकर बांदा की ओर फरार हो गए। बदमाश जाते समय उसके जेब से 55 सौ रुपये और मोबाइल भी छीन ले गए। ड्राइवर ने किसी तरह छूटने पर वह देवलान गांव पहुंचा जहां ए...