मधुबनी, सितम्बर 12 -- झंझारपुर/लखनौर, निज प्रतिनिधि। आईटीसी कंपनी के एक कर्मचारी सह कलेक्शन एजेंट से अपराधियों ने साढे तीन लाख रुपए लूट लिए। साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया। घटना लखनौर थाना क्षेत्र के कमल दाहा पुल के समीप बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे घटित हुई है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने 112 पर फोन किया। फिर लखनौर थाना पहुंचे और आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज की है। आवेदन कर्ता लखनौर थाना क्षेत्र के गुना करपूर गांव निवासी दुखी साह है। उन्होंने बताया कि वह पिछले 6 माह से आईटीसी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। 10 सितंबर को एक सहकर्मी प्रेम कुमार शाह के साथ वे पिकअप गाड़ी लेकर खुदरा दुकानदारों को सामान पहुंचाने और उनसे पैसा लेने के लिए निकले थे। झंझारपुर से लखनौर होकर मधेपुर पहुंचे। वापस में कमल दाहा पुल के समीप 2 अपराधी जो अपाचे बाइक पर...