बुलंदशहर, जनवरी 16 -- संवाददाता। सैदपुर रोड स्थित सिंघल ज्वेलर्स की दुकान पर बृहस्पतिवार की दोपहर को नकाबपोश हथियारबंद दो बदमाशों के द्वारा किए गए लूट के प्रयास के बाद शुक्रवार को एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, तथा पीड़ित व्यापारी कुनाल सिंघल से घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से घटना के खुलासे के लिए दो दिन का समय मांगा है। पुलिस का कहना है कि कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बृहस्पतिवार की दोपहर सैदपुर रोड स्थित सिंघल ज्वेलर्स पर व्यापारी कुनाल सिंघल की दुकान पर दो नकाबपोश हत्यारबंद बदमाश घुस आए थे, जिन्होंने तमंचे के बल पर लूट का प्रयास किया था। लेकिन व्यापारी कुनाल के द्वारा बदमाश के साथ ह...