वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 13 -- पुलिसकर्मियों के 'कागजी खाते' में लाखों की रकम पड़ी है, लेकिन वे खर्च नहीं कर सकते। अगर मिल जाए तो कई पुलिसवाले सिर्फ इसी पैसे से लखपति बन जाएं। यह रकम अच्छा काम करने के बाद मिलने वाले इनाम की है। बदमाशों को पकड़ने पर इनाम की घोषणा तो होती है, लेकिन पुलिसकर्मियों को वह राशि मिलती नहीं है। इस वर्चुअल इनाम के बाद भी पुलिसकर्मियों की हसरत होती है कि वे इनामी बदमाशों पकड़ने का तमगा जरूर हासिल करें। पुलिस महकमे का क्या गणित है, इसे अधिकारी-कर्मचारी ही समझते होंगे। हां, इसका तोड़ जरूर है कि बदमाशों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों के बारे में यह दर्ज हो जाता है कि उन्हें इनाम की चाहत ही नहीं है। यह भी तर्क दिया जाता है कि सैकड़ों इनामियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों ने पिछले कई वर्षों से इनाम लेने की कभी कोशिश ही नह...