नोएडा, जनवरी 26 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस की टीमें रेकी करने के बाद ट्रक चोरी कर उन्हें गोदाम में काटने और उनके पार्ट्स बेचने वाले गिरोह के चार फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली समेत सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। फेज-2 पुलिस ने रविवार को गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर तीन वाहन और सामान बरामद किया था। एसीपी उमेश यादव ने बताया कि गिरोह के जिन सदस्यों को दबोचा गया था, उनकी पहचान सलमान और भानू चौधरी के रूप में हुई थी। दोनों ने अपने अन्य साथियों फकरुद्दीन उर्फ फकरू, फरमान उर्फ मुल्ला जी, यूनुस, कलाम और उसके भाई साजिम के बारे में जानकारी दी थी। चारों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए हैं। सभी घर से भी गायब हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए सोमवार को दिल्ली में दबिश दी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। गौरतलब है कि गिरोह के ...