फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 25 -- शमसाबाद। कलुआपुर सानी गांव में गुरुवार की रात एक दंपति को बंधक बनाकर नगदी और जेवर बदमाश ले गये थे। एक रिटायर्ड फौजी को भी बंधक बना दिया गया था। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम ने कैमरे खंगाले। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगी है। कांधेमई गांव निवासी महावीर ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर कलुआपुर सानी चौराहे के पास बने अपने दूसरे मकान में रह रहे हैं। परचून की दुकान रखे हुये हैं। 23 जनवरी की रात 1 बजे छत से चार लोग घर में आये और दुकान में रखा परचून का सारा सामान, एक मोबाइल, इनवर्टर व पत्नी के कान के टाप्स, तोड़ियां, मंगलसूत्र, 3500 रुपये नगद व पड़ोसी रिटायर्ड फौजी रामजीत के घर से एक मोबाइल के अलावा चाबी का गुच्छा ले गये। थानाध्यक्ष...