गोपालगंज, जून 12 -- एक कर्मी घायल, फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज बिजली कर्मियों ने विरोध में किया कामकाज ठप, उपभोक्ताओं को हुई परेशानी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी फुलवरिया। एक संवाददाता बथुआ बाजार में गुरुवार को मेंटेनेंस कार्य कर रहे बिजली कंपनी के कर्मियों पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना में प्रमोद कुमार सिंह नामक कर्मी घायल हो गया, जिसका इलाज फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। उपद्रवियों ने न केवल कर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि कार्य में भी बाधा डाली। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली कंपनी के एसडीओ विवेक कुमार, जेई राहुल कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बाद में सभी अधिकारी फुलवरिया थाने भी पहुंचे, जहां ...