गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- -विभिन्न सड़कों और गलियों से होते हुए बरैठा पोखरा शिव मंदिर तक गया जुलूस -मेला में युवकों ने बजरंगबली का जयकारा लगाते हुए किया अपने शौर्य का प्रदर्शन फुलवरिया। एक संवाददाता। बथुआ बाजार में शनिवार को अखाड़ा समिति के सदस्यों ने गाजे-बाजे के साथ महावीरी अखाड़ा मेला का जुलूस निकाला। यह जुलूस बाजार की विभिन्न सड़कों और गलियों से होते हुए मुख्य सड़क के रास्ते बरैठा पोखरा शिव मंदिर तक गया। इस दौरान बिरसा बथुआ गांव का अखाड़ा अन्य रास्तों के अखाड़ों से मिला और मेला में लाठी-डंडा से लैस युवकों ने बजरंगबली का जयकारा लगाते हुए अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। मेले में अनेकों कलाकारों ने भी अपने उत्कृष्ट कला प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रशासनिक सहयोग के लिए स्थानीय पैक्स अध्यक्ष आफताब आलम, पूर्व मुखिया सुवाश प्रसाद, पूर्व ...