मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- देवरियाकोठी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कमेटी हॉल के समीप शुक्रवार की रात बथान पर सो रही फूलझड़ी देवी (70) के पेट में चाकू गोदकर हत्या कर दी। मुखिया चौक स्थित घर से शनिवार की सुबह परिजन बथान पर आये तो देखकर दंग रह गए। खून से लथपथ महिला का शव बिस्तर पर पड़ा था। उसके पेट में गहरे जख्म के निशान थे। वह अपने छोटे पुत्र के साथ रह रही थीं। परिजनों की सूचना पर थानेदार मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि फूलझड़ी देवी के पुत्र अशोक साह, गणेश साह और महेश साह में पूर्व से 14 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर 20 दिन पहले तीनों भाइयों में विवाद भी हुआ था। फूलझड़ी देवी मुखिया चौक स्थित घर की जमीन बड़े...