सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- बथनाहा। सहियारा थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव के वार्ड एक में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक अधेड़ की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर सहियारा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस द्वारा मारपीट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में रेफरल अस्पताल मेजरगंज में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी स्व. विलास सहनी के 55 वर्षीय पुत्र खोभारी सहनी के रूप में की गई है। दूसरे पक्ष के गिरफ्तार घायल की पहचान बैद्यनाथ सहनी और कपल सहनी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण बैद्यनाथ स...