गोपालगंज, जनवरी 20 -- बरौली, एक संवाददाता। बतरदेह तटबंध पर मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री के आगमन की खबर मिलते ही गांव में चहल-पहल शुरू हो गई। मौसम भी अनुकूल था। धूप खिली हुई थी और हल्की-हल्की हवा चल रही थी। ग्रामीण सड़क से लेकर तटबंध के किनारे तक लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की प्रतीक्षा में सुबह से ही पलक-पांवड़े बिछाए नजर आए। वहीं अधिकारी और कर्मी व्यवस्था संभालने में जुटे थे। तटबंध के पास बैठे बुजुर्ग राम सुंदर साह ने कहा-यह हम लोगों का सौभाग्य है कि गांव में सीएम आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब बीस वर्ष पहले उन्हें आवास मिला था और अब मुफ्त अनाज भी मिल रहा है। सोनी देवी ने कहा कि गांव में अब रोजाना घर-घर से कचरा उठाव हो रहा है। शांति देवी ने बताया कि गांव के बुजुर्गों को अब 400 रुपये के बजाय 1100 रुपये पेंशन मिल रही है। उन्होंने ...