गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा बढ़ाया गया गृहकर का विरोध तेज होने लगा है। कविनगर स्थित सी ब्लॉक में कवि जयशंकर प्रसाद पार्क में लोगों ने बैठक कर नगर निगम के फैसले का विरोध जताया। बैठक में सर्व सहमति से संघर्ष समिति का नाम गाजियाबाद संघर्ष समिति रखा गया। समिति ने निर्णय लिया कि हाउस टैक्स कम होने तक उसे जमा न किया जाए। गाजियाबाद के सभी मुख्य मार्गों पर हाउस टैक्स के विरोध में बैनर एवं तख्ती लगाए जाए। करदाताओं से अपील की गई कि विरोध प्रकट करने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर बढ़े हाउस टैक्स का विरोध करें। अभियान में गाजियाबाद के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। हर सोसाइटी में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए। हर करदाता निगम मुख्यालय जाकर बढ़े हाउस टैक्स का विरोध जताए। बता दें कि बढ़े हाउस टैक्स का शहर में लगातार विरोध क...