औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में सर्द हवा और गिरते तापमान के कारण ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह और देर शाम ठिठुरन अधिक महसूस की जा रही है। तेज सर्द हवा के कारण दिनभर कनकनी बनी रही और लोग ठंड से बचाव के लिए सतर्क नजर आए। ठंड के कारण बाजारों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही अपेक्षाकृत कम देखी गई। आवश्यक कार्यों के लिए निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नजर आए। सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता घटने से वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ी, जिससे लोग जरूरी काम निपटाकर शीघ्र घर लौटते दिखे। दाउदनगर में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलते देखे गए, जहां लोग ठंड से बचाव के लिए एकत्रित हो रहे हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही बाजारों में ऊनी कपड़ों, कंबलों और गर्म वस्त्रों की मांग में वृद्धि दर्ज की ग...