सिद्धार्थ, जून 6 -- बढ़नी। गुरुवार को खाद्य एवं रसद विभाग की टीम ने बढ़नी नगर में मिलावटखोरी पर लगाम कसने के लिए छापा मारा। खाद्य विभाग के अधिकारी बढ़नी बाजार पहुंचे, किराना, होटल, चाय नाश्ता की दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद होते चले गए। विभाग ने कंछल ट्रेडर्स नामक दुकान से राइस राजा तेल की दो बोतलें सैंपल के तौर पर जब्त की। अधिकारियों ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। इस दौरान कंछल ट्रेडर्स के मालिक ने सवाल उठाया कि जब बढ़नी में लगभग 100 किराना दुकानें हैं तो बार-बार एक ही दुकान से सैंपल क्यों लिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों का संरक्षण अधिकांश दुकानों को प्राप्त है। व्यापारी ने पिछले एक वर्ष के सैंपल रिकॉर्ड की जांच की मांग की है ताकि यह उजागर हो सक...