मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने नगर निगम से अलाव का व्यवस्था करने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने गुरुवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि मौसम विभाग के मुताबिक लगातार ठंड में वृद्धि हो रही है। अन्य लोगों के साथ ही खासकर गरीब वर्ग परेशान हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए जनहित में शहर के सभी आश्रय स्थलों के अलावा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...