नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- अगर आप नजर, धुंध और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो Rs.3000 के अंदर राइजिंग फॉग (घने कोहरे) के लिए डैश कैम एक स्मार्ट और किफायती उपाय है। यह डैश कैम सड़कों पर बढ़ते धुंध के समय में आपके ड्राइविंग व्यू को रिकॉर्ड करता है और जोखिम भरे मोमेंट्स को कैप्चर करने में मदद करता है। हाई‑क्वालिटी रिकॉर्डिंग, नाइट विन और चौंकाने वाले ब्रेकिंग सीन को सुरक्षित करने जैसे फीचर्स ड्राइविंग को और ज्यादा सुरक्षित और ट्रिप्स को यादगार बनाते हैं। यहां हम आपको अमेजन पर मिल रहे कुछ अच्छे विकल्पों के बारे में बता रहे हैं। यह एक किफायती वेरिएंट है। इसे 1,639 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें 170deg वाइड-एंगल लेंस है, जो ड्राइव के दौरान क्लियर और हाई-रिजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड करता है। मोशन डिटेक्शन फीचर से कैमरा ऑटोमैटिकली मूवमेंट को पहचानकर ...