बांका, दिसम्बर 28 -- बांका, नगर प्रतिनिधि-: जिले में लगातार बढ़ती ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। तापमान में आई गिरावट के कारण लोग सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार जैसी मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसका सीधा असर अस्पतालों में देखने को मिल रहा है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल के साथ-साथ सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं चिकित्सकों के अनुसार ठंड बढ़ने के साथ वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। डॉक्टरों का कहना है कि सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा होने के कारण लोग बिना गर्म कपड़ों के बाहर निकलने से बचें और गर्म तरल पदार्थों का सेवन करें। जबक...