रांची, जनवरी 23 -- नगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के टिकराटोली में बुधवार की रात व्यवसायी सुमेश महतो के घर हुई भीषण डकैती और टिकराटोली और पिस्का रेलवे स्टेशन के आसपास पिछले एक-डेढ़ महीने से हो रही लगातार चोरी की घटनाओं से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और नगड़ी पुलिस की विफलता पर गहरी नाराजगी जताई गई। टिकरा टोली में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता महेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस उनका खुलासा करने में नाकाम रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 22 जनवरी को हुई डकैती और चोरी की अन्य घटनाओं का जल्द खुलासा नहीं होने पर ग्रामीण सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। बैठक में सोमा उरांव, राजेंद्र महतो, उपेंद्र महतो, धीरज मेहता सह...