गया, सितम्बर 9 -- बांकेबाजार में सोमवार को बढ़ई विश्वकर्मा समाज का एक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता नंदकिशोर कुमार शर्मा ने की। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट रहने और राजनीतिक पार्टी में समाज के लोगों को सम्मानित भागीदारी देने की मांग की। मुख्य अतिथि के तौर पर गणतांत्रिक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद विश्वकर्मा शामिल हुए उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बावजूद किसी राजनीतिक पार्टी ने हमें हिस्सेदारी नहीं दी। अब हमारी पार्टी बिहार के सभी विधानसभा 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का विचार कर रही है। साथ ही, सम्मेलन में शामिल विश्वकर्मा समाज के कई लोगों ने समाज के उत्थान पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के जिला सचिव गिरिजा शर्मा, विनोद शर्मा, रामविलास शर्मा,...