फरीदाबाद, दिसम्बर 29 -- फरीदाबाद। बडख़ल गांव के काफी लोगों ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। नगर निगम फरीदाबाद के वार्ड से चुनाव लड़ चुके मोहसिन अपने समर्थकों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे, जहां जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक की मौजूदगी में सभी को पार्टी में शामिल कराया गया। इस मौके पर बलजीत कौशिक ने नए सदस्यों को पार्टी का पटका और गांधी टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। बलजीत कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में रोजाना बढ़ती भागीदारी यह दिखाती है कि जनता का भाजपा से मोहभंग हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को रोजगार देने, किसानों और मजदूरों को उनका हक दिलाने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार रोजगार ...