रुडकी, दिसम्बर 25 -- रुड़की। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरेड़ी कलां में इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं को गीता का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ठाट सिंह ने विद्यार्थियों को गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध से पूर्व कुरुक्षेत्र में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। अंतर्राष्ट्रीय गीता परिचारक डॉ. प्रवीण योगीराज व डॉ. प्रीति अग्रवाल ने विद्यालय स्टाफ, भोजन माताओं, आंगनबाड़ी कार्यकताओं और छात्र-छात्राओं को गीता की पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम में सोनम रोस, अंकुश पवार, शिखा त्यागी, नीलम, गिजाला परवीन, प्रधानाचार्य पूजा सत्संगी, कमलेश व सुशील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...