संभल, जनवरी 21 -- चन्दौसी। बड़ौदा हाउस दिल्ली से आए रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर प्रेम सागर गुप्ता ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रैक का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर स्थानीय कर्मचारियों से प्रैक्टिकल कराकर कार्य की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर प्रेम सागर स्थानीय अधिकारियों के साथ रेलवे माल गोदाम की ओर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैक की स्थिति, रख-रखाव और सुरक्षा मानकों को परखा तथा संबंधित कर्मचारियों से ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर सवाल किए। प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने स्टेशन परिसर में रंगाई-पुताई कराने और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश स्टेशन अधीक्षक राजू कुमार को दिए। साथ ही फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे अधिकारियों से जानकारी की। निरीक्...