नई दिल्ली, जुलाई 15 -- दिल्ली शहर से होकर बहने वाली यमुना नदी को साफ करने की दिशा में राज्य सरकार ने एक और नया व बड़ा कदम उठाया है। इसके अंतर्गत सरकार ने उन छोटे नालों का ड्रोन सर्वे करवाना शुरू कर दिया है, जो अनट्रीटेड वेस्ट (बिना उपचारित गंदगी) को बड़े नालों में मिला रहे हैं। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि शहर के तीन सबसे बड़े नालों नजफगढ़ नाला, शाहदरा नाला और पूरक नाला समेत कुल 22 बड़े नाले यमुना नदी में गिरते हैं। इसके अलावा शहर में लगभग 300 छोटे नाले भी हैं, जो इन बड़े नालों में गिर रहे हैं और यमुना नदी के प्रदूषण को लगातार बढ़ा रहे हैं। यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार की पहले घोषित 45-सूत्रीय कार्य योजना में इस साल के अंत तक इंटरसेप्टर सीवर परियोजना (ISP) को पूरा करना शामिल है। इस परियोजना...