सिद्धार्थ, अक्टूबर 2 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर के पुराना नौगढ़ स्थित वृद्धा आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के बीच अंगवस्त्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि वृद्ध हमारे समाज की धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को चाहिए कि वह अपने बड़ों के अनुभवों से सीख लें और उनका आदर करें। उन्होंने कहा कि जिनके आशीर्वाद से परिवार और समाज का निर्माण होता है, उनके प्रति उपेक्षा का भाव अनुचित है। नेहरू युवा केंद्र की पूर्व जिला समन्वयक साधना श्रीवास्तव ने कहा कि वृद्धों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने दादा-दादी और माता-पिता की देखभाल में सदैव तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि बु...