नई दिल्ली, अगस्त 9 -- BlueStone Jewellery and Lifestyle IPO: ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल का आईपीओ आ चुका है। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 693 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बीएसई को जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार एंकर निवेशकों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, निप्पन इंडिया म्युचूअल फंड, आदित्य बिरला सन लाइफ एमएफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एक्सिस एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, डीएसपी इंडिया एमएफ है। कंपनी की तरफ से एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार एंकर निवेशकों को 1.34 करोड़ शेयर 517 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी किए गए हैं। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 156 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दे रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट नजदीकक्या है ब्लूस्टोन आईपीओ का प्राइस बैंड? कंपनी ने आईपीओ के लिए 492 रुपये से 517 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए य...