बदायूं, जून 3 -- शहर के सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर ज्येष्ठ माह के चौथा बड़ा मंगलवार को बुढ़वा मंगल पर्व के रूप में तीन जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने बताया कि भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी कलयुग के जागृत देवता है। जिनकी कृपा से भक्तों के रोग-शोक मिट जातें हैं। उन्होंने बताया कि तीन जून को बुढ़वा मंगल भक्तिभाव व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सुबह आठ बजे सिंदूर व चमेली के तेल का चोला चढ़ाकर नवीन वस्त्रों से हनुमान जी का भव्य श्रंगार किया जाएगा। दोपहर में शर्बत वितरण, शाम को लड्डुओं का भोग व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...