पडरौना, अगस्त 20 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम लंगड़ी विशुनपुरा में जबरन कटहल का पेड़ काट रहे छोटे भाई को मना करने पर उसने बड़े भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लंगड़ी विशुनपुरा निवासी शर्मा प्रसाद कुशवाहा के तीन पुत्र हैं। बड़ा बेटा सुग्गन 50, दूसरा त्रिलोकी 46 व छोटा छट्ठू 40 वर्ष है। तीनों भाई परिवार के साथ अलग अलग रहते हैं। त्रिलोकी के अनुसार उसका छोटा भाई छट्ठू मंगलवार की दोपहर उसे हिस्से में मिले कटहल के पेड़ को काट रहा था। इसकी जानकारी होने पर वह भी मौके पर पहुंच गया और पेड़ काटने का मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। वह छोटे भाई छट्ठू को नागवार लगी और वह पेड़ क...