बांका, दिसम्बर 28 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के बिरनौधा पंचायत स्थित कैथा गांव में एक युवक की बीते दो दिन पूर्व संदिग्धावस्था में मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक अनुज उर्फ सेठो पंजिकार की संदेहास्पद मौत मामले में पत्नी और प्रेमी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की सुबह शव को अंत्येष्ठि के लिए अजगैबीनाथ धाम ले गए। इस दौरान अनुज की पत्नी नेहा पंजिकार अपने दो पुत्रियों सहित अपने माता - पिता के साथ गांव पहुंच गई। नेहा को देखते ही अनुज की मां सहित अन्य लोग हत्यारिन का आरोप लगाया। गांव के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। वहीं नामजद आरोपी नेहा पंजिकार सहित अन्य लोग पुलिस की नजरों से ओझल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि सेठ का शव अंत्येष्ठि के दौरान अजगैबीनाथ धाम गंगा कि...