रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- खटीमा। विद्युत विभाग ने मार्च से पहले ही बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब तक 200 से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। एसडीओ अंबिका यादव ने बताया कि माह दिसंबर का विभागीय टारगेट पंद्रह करोड़ रुपये है जिसके सापेक्ष अब तक 9 करोड़ रुपए ही जमा हुआ है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सरकारी विभागों का भी बकाया वसूली का भी अभियान शुरू किया जाएगा। आम उपभोक्ताओं के कई लोगों के एक लाख से ऊपर के बिल है जो जमा नहीं हुए है। यादव ने कहा कि छोटे बिल वाले उपभोक्ता भी जल्द अपना बिल जमा कर दे अन्यथा जनवरी 2026 से उन पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया जाएगा। बड़े बकायेदारों जिन लोगों ने बिल जमा नहीं किए है उनका कनेक्शन काटने के लिए जगह जगह अलग अलग टीम लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...