मेरठ, सितम्बर 11 -- बिजली के बड़े बकाएदार पावर कारपोरेशन अफसरों के निशाने पर आ गए। मेरठ जोन प्रथम में बड़े बकाएदारों को चिहिन्त करते हुए नोटिस और आरसी जारी करनी शुरू कर दी। करीब दो हजार से अधिक से अधिक बकाएदारों को नोटिस जारी कर दिए है। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा एवं अधीक्षण अभियंता शहर मोहम्मद अरशद ने बिजली उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने के लिए टीम भी बना दी। अधिशासी अभियंता कॉमर्शियल द्वितीय महेश कुमार का कहना है कि लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कराकर नोटिस जारी कराए जा रहे है। नोटिस के भी बकाया अदा नहीं किया तो फिर आरसी जारी कर तहसील प्रशासन के जरिए बकाया राजस्व की वसूली कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...