नई दिल्ली, जनवरी 24 -- Paisalo Digital share price: नए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को जब शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी तब पैसालो डिजिटल के शेयर फोकस में रहेंगे। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मंगलवार को कंपनी द्वारा Rs.1 करोड़ के अनलिस्टेड, अनसिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) का समय से पहले रिडेम्पशन किया जाना है। बता दें कि सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होने वाली है। यही वजह है कि शेयर बाजार में अब सीधा मंगलवार को ट्रेडिंग होगी।शेयर की कीमत पैसालो डिजिटल के शेयर पेनी कैटेगरी में आते हैं। इस शेयर की कीमत 33 रुपये के स्तर पर है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 29.40 रुपये और 52 हफ्ते का हाई 46.50 रुपये है। बीते एक साल में शेयर में करीब 25% की गिरावट आई है। हालांकि, लंबी अवधि में यह स्टॉक निवे...