लखनऊ, जनवरी 14 -- जूनियर से कराई सीनियर पीसीएस की जांच, शासन से फिर शिकायत -जूनियर अधिकारियों ने सीनियर पीसीएस अधिकारियों को दे दी क्लीन चिट, प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर क्या सीनियर अधिकारी की जांच जूनियर कर सकता है - नगर निगम मेयर को नहीं दे रहा जांच रिपोर्ट, प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र लिखकर मांगी रिपोर्ट लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम में एक बार फिर प्रशासनिक टकराव खुलकर सामने आ गया है। महापौर सुषमा खर्कवाल की ओर से शासन में की गई दो अपर नगर आयुक्तों के खिलाफ शिकायत की जांच नगर आयुक्त ने जूनियर अधिकारियों से कराकर शासन को रिपोर्ट भेज दी है। इस कार्रवाई से महापौर नाराज बताई जा रही हैं और उन्होंने सीधे प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र लिखकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला अब सिर्फ जांच तक सीमित नहीं, बल्कि नगर निगम के भीतर शक्ति संतुलन औ...