बस्ती, सितम्बर 25 -- बस्ती। नगर पालिका परिषद ने शहर की सुन्दरता बढ़ाने की पहल की है। नगर पालिका शहर के उत्तरी प्रवेश द्वार पर भव्य गेट का निर्माण कराएगी। नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया शहर के प्रवेश द्वार पर आकर्षक प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा, जिससे शहर की सुंदरता को बढ़ावा मिलेगा। नगर पालिका प्रशासन ने मुख्य द्वार को सजाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है। शहर के बड़ेवन चौराहे पर अवस्थापना निधि से भव्य गेट का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही चौराहे को नए सिरे से संवारा जाएगा। कार्ययोजना के तहत 48 लाख का बजट आवंटित किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि शहर के प्रवेश द्वार पर गेट बनने से शहर के स्वरूप में सुधार होगा, जिससे आगंतुकों के लिए एक प्रतीकात्मक स्थान के रूप में कार्य करेगा। शहर के प्रवेश द्वार पर स्वागत गेट बनने से शहर की ...