औरंगाबाद, जनवरी 14 -- नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के बड़ेम में गुरुवार को आयोजित होने वाले सोन नद महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर पंडाल निर्माण, बिजली, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। महोत्सव की शुरुआत बड़ेम के समीप सोन नदी के तट पर सोन आरती से होगी। इस अवसर पर भोजपुरी गायिका करीना पांडेय और सविता पांडेय लोकगीतों की प्रस्तुति देंगी। स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा। मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सूर्य न्यास समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, शिक्षक धनंजय कुमार सिंह और भूलन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...