कुशीनगर, सितम्बर 20 -- कुशीनगर। गो-तस्करों पर अंकुश को लेकर कुशीनगर के पुलिस विभाग में एक साथ बड़ी संख्या में हुई कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है। गोरखपुर मंडल में सर्वाधिक संख्या में कुशीनगर पुलिस कर्मी कार्रवाई के शिकार हुए हैं। कार्रवाई पूरे दिन सोशल मीडिया से लगायत पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बनी रही। गोरखपुर के पिपराइच में पिछले 15 सितंबर की रात गो-तस्करों ने छात्र की हत्या कर दी थी। नाराज लोगों ने जमकर बवाल किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था। कुशीनगर व पिपराइच पुलिस ने दो दिन पूर्व रामकोला के पगार में मुठभेड़ कर ईनामी पशु तस्कर अब्दुल रहीम के दोनों पैर में गोली मारकर दबोच लिया। सीएम की सख्ती के बाद पुलिस महकमा गो तस्करों पर बड़ी कार्रवाई में जुटा हुआ है। गोरखपुर की घटना में शामिल अधिकतर...