मिर्जापुर, सितम्बर 26 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्त मां कूष्मांडा स्वरूप में बड़ी शीतला माता का दर्शन कर धन्य हो गए। बेला, गुलाब, चमेली और गेंदा के फूल से किया गया मां का शृंगार किया गया था। मंदिर व आस पास कि गलियों में भक्तों से ठसा-ठस रहीं। कतार में खड़े हो भक्त मां के दर्शन को ललाइत रहे। चार बजे भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट भक्तों को दर्शन पूजन के लिए खोल दिया गया। गंगा में नहाने के बाद महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में कढ़ाई चढ़ा कर पूड़ी-हलआ, गुलगुला आदि पकवान बनाकर नारियल, चुनरी, लाचीदाना आदि प्रसाद से भोग लगाया। कुछ श्रद्धालुओं की मनौती पूरी होने पर मंदिर पर बच्चों का मुंडन संस्कार कराया। शीतला माता के जयकारे से वातावरण ...