नई दिल्ली, जनवरी 14 -- वनप्लस बड़ी परेशानी में है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के सीईओ पीट लाउ (OnePlus CEO Pete Lau) के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ है। यह अरेस्ट वॉरंट ताइवान ने जारी किया है। लाउ पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए ताइवान के वर्कर्स को अवैध रूप से नौकरी पर रखा है। रिपोर्ट के अनुसार शिलिन डिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूटर ऑफिस ने कन्फर्म किया है कि 70 से अधिक ताइवानी इंजीनियरों की अवैध भर्ती के आरोपों की पूरी जांच के लिए वनप्लस सीईओ लाउ की तलाश की जा रही है। प्रोसिक्यूटर्स (अभियोजकों) के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में लाउ की कथित रूप से सहायता करने वाले दो ताइवानी नागरिकों पर पहले ही आरोप तय किए जा चुके हैं।हॉन्गकॉन्ग में शुरू की फर्जी कंपनी मामला ताइवान के क्रॉस-स्ट्रेट एक्ट को अनदेखा करने का कथित प्रय...