नई दिल्ली, जनवरी 21 -- अगर आपके घर में या ऑफिस में वाईफाई लगा है, तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाने की जरूरत है। भारत सरकार की CERT-In (Computer Emergency Response Team) ने TP-Link Archer सीरीज के राउटर्स में सिक्योरिटी से जुड़ी कई सारी खामियों को लेकर एक हाई-रिस्क वॉर्निंग जारी की है। CERT-In ने कहा कि CIVN-2026-0034 नाम के इस खतरे के कारण हैकर प्रभावित डिवाइसेज से फाइल्स को डिलीट या डिनायल-ऑफ-सर्विस ऐक्टिवेट कर सकते हैं।इन वर्जन में दिक्कत CERT-In के अनुसार ये खामियां TP-Link Archer राउटर के कुछ खास वर्जन्स को प्रभावित करती हैं। इनमें TP-Link Archer BE400 V1 (फर्मवेयर वर्जन 1.1.0 बिल्ड 20250710 rel.14914 और इससे पहले के वर्जन) और TP-Link Archer AXE75 v1.6 (फर्मवेयर वर्जनन 20250107 से पहले के वर्जन) शामिल हैं। इन वर्जन्स का इस्तेमाल करने वाले ...