नई दिल्ली, जनवरी 21 -- अगर आपके घर में या ऑफिस में वाईफाई लगा है, तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाने की जरूरत है। भारत सरकार की CERT-In (Computer Emergency Response Team) ने TP-Link Archer सीरीज के राउटर्स में सिक्योरिटी से जुड़ी कई सारी खामियों को लेकर एक हाई-रिस्क वॉर्निंग जारी की है। CERT-In ने कहा कि CIVN-2026-0034 नाम के इस खतरे के कारण हैकर प्रभावित डिवाइसेज से फाइल्स को डिलीट या डिनायल-ऑफ-सर्विस ऐक्टिवेट कर सकते हैं।इन वर्जन में दिक्कत CERT-In के अनुसार ये खामियां TP-Link Archer राउटर के कुछ खास वर्जन्स को प्रभावित करती हैं। इनमें TP-Link Archer BE400 V1 (फर्मवेयर वर्जन 1.1.0 बिल्ड 20250710 rel.14914 और इससे पहले के वर्जन) और TP-Link Archer AXE75 v1.6 (फर्मवेयर वर्जनन 20250107 से पहले के वर्जन) शामिल हैं। इन वर्जन्स का इस्तेमाल करने वाले ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.