नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- भारत 800 किलोमीटर दूरी तक मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल को दो साल बाद सेना में शामिल करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही, 200 किलोमीटर से ज्यादा की क्षमता वाली एस्ट्रा मिसाइल का उत्पादन भी 2026-27 से शुरू होगा। 800 किलोमीटर रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण चल रहा है, जिसमें नया इंजन और अन्य सुधार शामिल हैं। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह मिसाइल 2027 तक पूरी तरह तैयार हो जाएगी और यह बहुत सटीकता के साथ दुश्मन के ठिकानों को निशाना बना सकती है। यह भी पढ़ें- इजरायल ने नेपाली छात्र को दी अंतिम विदाई, रूस के गैस प्लांट पर हमला; टॉप 5 मौजूदा 450 किलोमीटर रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइलें बहुत तेज गति से उड़ती हैं। मई में इन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सुखोई-30 विमानों से पाकिस्तान में हमले के लिए इस्तेमाल किया गया। नौसेना अप...