लखीसराय, अक्टूबर 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान टीम। शारदीय नवरात्र के अवसर पर शुक्रवार को लखीसराय शहर में परंपरागत ढंग से 'बड़ी मां दुर्गा देवी' और 'छोटी मां दुर्गा देवी' की प्रतिमाओं का मिलन हुआ। यह मिलन हर वर्ष की भांति इस बार भी पचना रोड मोड़ पर आयोजित किया गया। मिलन के क्षणों को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। भीड़ में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा शामिल थे। जब दोनों प्रतिमाएं पचना रोड पर आमने-सामने आईं, तो श्रद्धालुओं ने उन पर फूलों और गुलाल की बारिश की। पूरा वातावरण "जय माता दी" के जयकारों से गूंज उठा और माहौल उत्सवपूर्ण हो गया। इस दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र, एस पी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, एसडीएम प्रभाकर, कबैया थाना प्रभारी अमित कुमार आदि मौजूद थे। दोनों प्रतिमाओं पर मिलन के दौरान पुष्प की वर्षा की गई। इसके ...